ध्रुव राठी सच्चे हैं या झूठे ? क्यों करोलिना गोस्वामी ने ध्रुव राठी के विडियो का जवाब विडियो से दिया ?Is Dhruv Rathi an anti modi propogandist ?

0
1302
Karolina Goswami

ध्रुव राठी सच्चे हैं या झूठे? क्यों करोलिना गोस्वामी ने ध्रुव राठी पर प्रशंसकों पर आरोप लगाया?

[heading style=”default” size=”13″ align=”center” margin=”20″]यह बहुत पीड़ादायक है,और मुझे  मुझे लगता है कि मैं इस पीड़ा के जीवन को कभी नहीं भूल पाऊंगी । मुझे और मेरे पति को धमकियाँ दी जा रही हैं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मै और मेरा परिवार गहरे संकट में है[/heading]

हाल ही में लोकप्रिय यूटूबर श्रीमती करोलिना गोस्वामी  ने एक वीडियो जारी किया और आम आदमी पार्टी के प्रचारक ध्रुव राठी व उनके सोशल मीडिया समर्थकों पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया।उन्होंने एक वीडियो बना कर कहा कि “यह बहुत पीड़ादायक है,और मुझे  मुझे लगता है कि मैं इसे पीड़ा को जीवन में कभी नहीं भूल पाऊंगा। मुझे और मेरे पति को धमकियाँ दी जा रही हैं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मै और मेरा परिवार गहरे संकट में है”। पोलैंड की रहने वाली श्रीमती करोलिना गोस्वामी, ” इंडिया इन डिटेल्स (India in Details) “ नामक YouTube चैनल की संपादिका हैं।यह चैनल अंग्रेजी में है और भारत के राष्ट्रवादियों को बहुत प्रिय है।

 

[box title=”Controversial Videos of Karolina Goswami and Dhruv Rathi.” style=”default” box_color=”#aab3d7″ title_color=”#182615″ radius=”3″][youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7Mpu9VxyIlM&t=115s” width=”600″ height=”400″ responsive=”yes” autoplay=”no” mute=”no” title=”करोलीना गोस्वामी की कहानी , उन्ही की जुबानी “] [youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZGi18BDgAJ0&t=80s” width=”600″ height=”400″ responsive=”yes” autoplay=”no” mute=”no” title=”वो विडियो जुसके कारण कारोलीना गोस्वामी को सोशल मीडिया पर प्रताड़ित किया गया “][/box]

कौन हैं करोलीना गोस्वामी ? Who is Karolina Goswami ?

Why Karolina Goswami makes pro India Videos ?

करोलिना गोस्वामी, पोलैंड की एक निवासी हैं। वर्ष 2014 में वे अपने पति अनुराग गोस्वामी के साथ भारत आई थीं। भारत में आने से पूर्व , भारत के बारे में उनकी राय अच्छी नहीं थी। उनके लगता था कि भारत झुग्गि – झोपड़ियों और सिर्फ गरीब लोगों का देश है।Karolina

यूरोप और पोलैंड में छपने वाले भारत विरोधी अंग्रेजी समाचारों के कारण उनको भारत में अपनी सुरक्षा की दृष्टि से भी संदेह था। लेकिन यहां भारत में आकर उन्होंने एक अलग प्रकार के वातावरण का अनुभव किया।[pullquote align=”right”]उनके लगता था कि भारत झुग्गि – झोपड़ियों और सिर्फ गरीब लोगों का देश है। यूरोप और पोलैंड में छपने वाले भारत विरोधी अंग्रेजी समाचारों के कारण उनको भारत में अपनी सुरक्षा की दृष्टि से भी संदेह था।[/pullquote]

उन्हें भारत बिलकुल अलग ही लगा।यहाँ की संकृति और अपना पन देख कर उन्होंने निश्चित किया कि वे पश्चिमी देशों के लोगों को भारत के बारे में शिक्षित करेंगी, जो लोग मौलिक भारत से अनजान हैं। वे दिखाना दिखाना चाहती थी कि वास्तव में भारत अपने शुद्धतम रूप में कितना अलग और अनोखा है। इसी कारण उन्होंने ” इंडिया इन डिटेल्स (India in Details) ” नामक YouTube चैनल को शुरू किया। अभी उनके Youtube चैनल पर लगभग आठ लाख साठ हजार सब्सक्राइबर हैं। (8,60,000 subscribers of YouTuber Korolina Goswami)

Karolina Goswami’s Blog Link

क्यों करोलिना गोस्वामी ने ध्रुव राठी पर विडियो बनाया ? Why Karolina Goswami made videos on Dhruv Rathi?

श्रीमती गोस्वामी के अनुसार, ध्रुव राठी ने हाल ही में वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट  2021 पर एक Youtube वीडियो बनाया था। उस वीडियो द्वारा,श्री  राठी ने इस रिपोर्ट की कार्यप्रणाली को छुपाते हुए अपने YouTube दर्शकों को भ्रमिक करने का प्रयास किया था। उन्होंने ने यह सिद्ध करने का प्रयास किया था कि वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021 के आधार पर पाकिस्तान भारत की तुलना में अधिक खुश था। इस विडियो में उन्होंने कई तथ्यात्मक बातें छुपाई भी थीं।

[highlight background=”#99aeff” color=”#000000″]ध्रुव राठी का चर्चित विडियो , Dhruv Rathi’s Video on World Happiness Index[/highlight]

श्याम शर्मा द्वारा किया गया ध्रुव राठी के विडियो का विश्लेषण देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Read World Happiness Index Report for the Year 2021

ध्रुव राठी के इस वीडियो के उत्तर में, श्रीमती गोस्वामी ने इस विषय पर श्री ध्रुव राठी की कम समझ को उजागर करने के लिए अपने YouTube चैनल पर दो वीडियो जारी किए ताकि भारत का पक्ष भी रखा जा सके । और प्रयास किया कि आम आदमी पार्टी समर्थक, ब्लॉगर द्वारा भारत के विरुद्ध दी गई गलत सूचना को गलत सिद्ध कर सके । श्रीमती गोस्वामी के द्वारा किये गए तथ्यात्मक विश्लेषण को देख AAP समर्थक श्री ध्रुव राठी के प्रशंस भड़क गए और  इसका विरोध करने लगे। और पोलैंड निवासी करोलिना गोस्वामी के खिलाफ सोशल मीडिया और YouTube पर अभद्र और हिंसक भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। शिकायत दर्ज करवाने के बाद अब ज्यादातर टिप्पणियां को  हटा दिया गया। यहां यह उल्लेखनीय है कि ध्रुव राठी लगातार फेक न्यूज फैलाने के लिए आय दिन सोशल मीडिया पर एक्स्पोसे होते रहते हैं।इसी प्रकार का विवाद ध्रुव राठी का एक बार कंगना रानौत से भी हुआ था 

Sfy

कैसे TVS Motors ने Norton Motor Cycles को खरीदा ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here