रीवा में पुजारी पर कठोरता – Rewa me pujaari par kathorta

0
1099
Rewa_singraulify.com
Action on Priest who allegedly offended LockDown

रीवा में पुजारी पर कठोरता 

सोशल मीडिया पर,रीवा में हुए पुजारी पे कठोरता का समाचार सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। लॉक डाउन का पालन कराने के लिए संपूर्ण देश की पुलिस लगी हुई है और इसी कार्य को करते हुए कई बार पुलिस आपा खो देती है। इसी प्रकार का मामला रीवा से सामने आया है। मामला पद्मधर कॉलोनी रीवा का है। बताया जा रहा है की रामनवमी और नवरात्र के आखरी दिन एक पुजारी पद्मधर कॉलोनी में स्थित मंदिर में दीपक रखने व पूजा करने गया था और उसी समय वहां पर पुलिस ने दबिश दी व पुजारी के साथ जोर जबरदस्ती की । रीवा में आए दिन कुछ ना कुछ इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं।

स्थानीय मस्जिदों में लॉक डाउन का पालन करवाया गया 

रीवा रियासत नामक वेबसाइट में छपे एक लेख के अनुसार कल ही पुलिस ने स्थानीय मस्जिदों में भी दबिश दी थी जहां पर कुछ नमाजी एक साथ नमाज पढ़ रहे थे जिसके फलस्वरूप 46 नमाजियों पर उचित कार्यवाही की गई । इसी दौरान पुलिस ने पद्मधर कॉलोनी में भी दबिश दी और मंदिर में पूजा कर रहे  पुजारी के साथ जोर जबरदस्ती  की। बताया जा रहा है कि मंदिर में काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी जिसके कारण पुलिस को ऐसा करना पड़ा परंतु प्राप्त  हुई तस्वीरों में  भीड़ नहीं दिख रही । इस घटना को लेकर पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी ने भी नाराजगी जताई है और कहा कि इस प्रकार की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंदिर की इस  घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी बहुत रोष है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। बताया जा रहा है की मंदिर में हुई इस घटना के कारण थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया गया है। रीवा के एसपी श्री आबिद खान से भी लोग कड़ी कार्रवाई के लिए अपील कर रहे हैं। इस मामले में जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की इस घटना की सत्यता क्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here